संगठन की शक्ति से ही देश का विकास संभव
शूद्र महासभा के गठन का उद्देश्य दलितों का उद्धार – प्रभास पटेल
न्यूज समय तक
शंकरगढ़,प्रयागराज। युवा समाजसेवी एवं शुद्र महासभा के अध्यक्ष प्रभास पटेल ने 15 अगस्त के दिन मजदूर दलित वर्गों के उत्थान के लिए शुद्र महासभा का गठन किया और स्पष्ट किया कि देश में तमाम सभाएं बन चुकी हैं लेकिन अभी शुद्र महासभा का गठन नहीं किया गया था। इसलिए शूद्रों के उत्थान के लिए इस सभा का गठन किया गया है। देश के मजदूरों की समस्याओं और सरकारी नीतियों पर विस्तार से बताते हुए प्रभात सिंह पटेल ने कहा विषय की एक दृष्टि से यह महासभा दलितों के उत्थान के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा अपने संबोधन के दौरान मैंने देश के दलित ठेका मजदूर, घरेलू मजदूर की समस्याओं की ओर सबका ध्यान आकर्षित किया है, ठेका मजदूरों द्वारा 12 घंटे तक काम करवाना और बहुत कम सुविधाएं और न्यूनतम मजदूरी देना विचार करने का विषय है।