कानपुर
न्यूज़ समय तक
शिवसेना भाजपा पर साधा निशान को शिवसेना पदाधिकारियों की एक बैठक बर्रा-6स्थित कार्यालय मे सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मण्डल प्रमुख शिवकुमार विश्वकर्मा ने बताया की आनेवाले विधानसभा चुनाव में शिवसेना अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान मे उतारेगी। जिसकी तैयारी हेतु विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति की गई हैं। राजेश तिवारी को किदवईनगर विधानसभा प्रभारी , महेश शर्मा गोविंद नगर विधानसभा प्रभारी ,सुरेंद्र राजपूत महाराजपुर विधानसभा प्रभारी , रंजीत सिंह सेंगर छावनीथ (कैट)विधानसभा प्रभारी, शैलेन्द्र सक्सेना कल्याणपुर विधानसभा प्रभारी, बनाने गये है अन्य विधानसभाओं के प्रभारियों की जल्द ही नियुक्ति की जायेगी। राज्य की भाजपा सरकार पर निधाना साधते हुये मण्डल प्रमुख ने कहा भाजपा अपने जारी घोषणा पत्र के अनुसार जन-मानस को किये वादेनुसार कोई काम नहीं कर पाई है । सौ, दिनों मे प्रदेश की सभी सडक़ों को गड्ढा मुक्त फेल, बेटी पढाओ ,बेटी बचाओ, , महिलाओं की 100%सुरक्षा फेल ,बेरोजगारों को रोजगार देने मे फेल,कानपुर की बंद पडी फैक्ट्रियों को चलाने का वादा फेल, “हिन्दुत्व ” के संस्कारों की रक्षा का दम भरनेवाली भाजपा सरकार मे हाथरस मे रात के अधेरे मे हिन्दुत्व के संस्कारों का दाहसंस्कार करने वाली भाजपा सरकार पूरीतरह फल हो चूकी है।बैठक में मुख्य रूप से नरेश शर्मा मण्डल प्रमुख सचिव ,सत्यप्रकाश गुप्ता संयुक्त सचिव, राधेश्याम श्रीवास्तव संयुक्त सचिव रतेन्द सिंह सचिव, कामेश्वर शात्री कार्यवाहक प्रमुख ,अजय कुमार, जीत कुमार. आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।