शिवराज पुर विकास खंड की ग्राम पंचायतों में निर्मित में गौशालाओं की जांच करते हुए नगर पंचायत अधिकारी शिवराज पुर,तीन गौशालाओं में किया गया निरीक्षण, काकूपुर सीताराम में सूखा चारा देख गंदगी देख जिम्मेदार लोगों के ऊपर खूब प्रभावित हुए जांच अधिकारी, बोझा गौशाला में सूखे चारे व लाईट अव्यवस्थाओ का मिला अम्बार ही अम्बार, गायों के रखरखाव व दाने चारे को लेकर कोई समुचित व्यवस्था नहीं , बरसात के कारण रौतापुर मिली सिर्फ जल भराव की समस्या,