शिक्षामित्रों ने तिरंगा बाइक रैली निकालकर मांगा अपना हक-
श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर
फतेहपुर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संगठन ने तिरंगा बाइक रैली निकालकर अपने हक व हुकूक की लड़ाई का आगाज किया। शिक्षामित्रों ने नहर कॉलोनी में इकट्ठा होकर जिला अध्यक्ष सुशील तिवारी के नेतृत्व में बैठक कर अपराह्न 12:00 बजे बाइक रैली निकाल कर सांसद साध्वी निरंजन ज्योति के आवास में जाकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। बैठक में सुशील तिवारी ने कहा कि शिक्षामित्र 23 साल से बेबसी में जी रहा है, शिक्षामित्र अब जाग चुका है और अपने हक के लिए 9 अक्टूबर को प्रदेश के आवाहन पर लखनऊ की सड़कों पर नजर आएग। जिला अध्यक्ष सुशील तिवारी ने बताया कि आदरणीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री महोदय ने कितने साल बीत जाने के बावजूद भी हमारी सुध नहीं ली। अब तक लगभग प्रदेश में 9000 से ज्यादा शिक्षामित्रों की मौतें हो चुकी हैं, शिक्षामित्र अपने परिवार को चलाने में असमर्थ है। महज दस हजार के अल्प मानदेय में उसका इस महंगाई में गुजारा नहीं होता है, हम सरकार से मांग करते हैं कि विशेष सत्र में जो इस बार चल रहा है उसमें हमारी बात को जिले की सांसद महोदया रखें और हमारी समस्याओं का निस्तारण करवाएं।
वहीं जिला महामंत्री रवींद्र पटेल और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा ने कहा कि शिक्षामित्र 2017 से दरबदर की ठोकरे खा रहा है और आज उसके माथे पर इस बात को लेकर शिकन है कि वह अपनी बिटिया का ब्याह कैसे करें। आज दस हजार में बच्चों की फीस पूरी नहीं हो रही है और शिक्षामित्र कर्ज में डूबा जा रहा है। वहीं जिला संरक्षक पुष्पराज सिंह ने शिक्षामित्रों से अपने वक्तव्य में कहा कि हताश होने की आवश्यकता नहीं है, हमें जो भी मिला है आज तक संघर्ष से ही मिला है और हम अपने संघर्ष के बल पर ही नया मुकाम हासिल करेंगे।
इस कार्यक्रम में शिक्षामित्र के अंदर एक अलग ही जुनून था। लगभग 700 मोटरसाइकिलों के हुजूम में शिक्षामित्रों ने हाथों में तिरंगा लेकर अपनी आवाज को बुलंद किया।
इस मौके पर
जिला अध्यक्ष सुशील तिवारी पुष्पराज सिंह अजय सिंह ओम् पटेल विशाल शुक्ला मीनू सिंह सुमित द्विवेदी अखिलेश गुप्ता सुनील मिश्रा ज्ञानेंद्र मिश्रा सर्वेश मिश्रा अबरार अहमद मनोज गुप्ता शैलेन्द्र सिंह शैलेन्द्र वर्मा गौरीशंकर अनिल श्रीवास्तव सन्तोष रवीन्द्र पटेल सर्वेश चंन्द्र विनीत सिंह श्रद्धा श्री वास्तव मंजू सिंह साधना मिश्रा सरोज देवी सुनीता देवी श्वेता देवी आदि सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।