फतेहपुर
न्यूज़ समय तक
सोच फ़ाउंडेशन द्वारा गांधी /शास्त्री जयंती पर मलिन बस्ती के लोगों में भोजन वितरण व लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूकफतेहपुर आज जिला फतेहपुर में सोच फाउंडेशन की लेट्स स्प्रेड स्माइल मुहिम व अहिंसा परमो धर्म के प्रणेता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी जयंती के अवसर पर Soच से सहयोग मुहिम के तहत फतेहपुर की मलिन बस्तियों मे सोच संस्था की अध्यक्ष मधु साहू के नेतृत्व में बच्चों को महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी देने के साथ ही स्वच्छता, व शिक्षा, से सम्बंधित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आन्दोलनों से भी आवगत कराया व बच्चों, बुजुर्ग महिलाओं को खाना वितरण किया गया, साथ ही वहाँ रहने वाले बच्चों को सोच संस्था की मुहिम सोच से शिक्षा के विषय में भी आवगत कराया कि किस प्रकार संस्था के पदाधिकारियों द्वारा गरीब व जरूरत मंद बच्चों हेतु निःशुल्क पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है व जल्द ही फतेहपुर की मलिन बस्तियों में भी सोच संस्था के सदस्यों द्वारा Soच से शिक्षा मुहिम शुरू की जायेगी साथ महिलाओं हेतु भी उनको व उनके परिवार के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिये समय समय पर स्वास्थ्य केम्प का आयोजन किया जायेगा। व इस दौरान मुख्य रूप से अनिता तिवारी जी, पूजा जी, रूद्र सिंह जी का सहयोग रहा।