शनिवार, दिसम्बर 9, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरशासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर समस्याओं का निस्तारण शासन की...

शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर समस्याओं का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण कराया जाए

श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर

फतेहपुर जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमती, पुलिस अधीक्षक महोदय उदय शंकर सिंह की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील फतेहपुर के सभागार में सम्पन्न हुआ।
आज सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में राजस्व, पुलिस, कृषि, सिंचाई, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास, विद्युत, दिव्यांग, निराश्रित महिला, वृद्धा पेंशन आदि विभागो से संबंधित कुल–77 प्रार्थना पत्र शिकायतकर्ताओं से प्राप्त हुए, प्रार्थना पत्रों को मौके पर जिलाधिकारी ने बड़े सहज भाव से सुना और जिसमे 04 प्रार्थना पत्रों का उपस्थित अधिकारियो द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया शेष प्रार्थना पत्रों को गुणवत्तापूर्ण, समयसीमा के अंतर्गत निस्तारण करने के निर्देश संबन्धित अधिकारियो को दिए।
जिलाधिकारी महोदया ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतो के निस्तारण रजिस्टर का परीक्षण करते हुए निस्तारण आख्या को देखा उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है उस समस्या के निस्तारण से शिकायतकर्ता को अवगत भी कराया जाए ताकि फरियादी अपने समस्या के निस्तारण से संतुष्ट हो सके। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर समस्याओं का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण कराया जाए । कहा जिन-जिन विभागों की आज संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याएं प्राप्त हुई हैं उनका मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। उन्होंने उपजिलाधिकारी तथा थाना प्रभारियों से कहा कि जो भूमि संबंधी मामले हैं उसमें राजस्व, चकबंदी तथा पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी राजस्व मामले के निस्तारण में निगरानी बनाए रखे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पराली जलाने की घटनाओं को संवेदनशील होकर रोका जाय, के लिए संबंधित लेखपाल व बीट कांस्टेबल क्षेत्र में भ्रमण कर नागरिकों को पराली व सरपत, कूड़ा करकट न जलाने के लिए जागरूक करे साथ है यदि आवश्यकता हो तो नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही भी करे। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायतकर्ताओं के आवेदन पंजीकरण स्टाल को मौके पर जाकर देखा तो फरियादियों को प्रार्थना पत्र की प्राप्ति रसीद नही मिलने पर कड़ा रोष व्याप्त करते हुए प्राप्ति रसीद देने वाले शाहिद एकलाक–सहायक वासिल वाकिल नवीस(AWVN)का एक दिन का वेतन रोकने साथ है तहसीलदार सदर से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश उपजिलाधिकारी सदर को दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ताओं के आवेदन पर नियमानुसार मोहर,सील व प्राप्ति रसीद देकर ही आवेदन के लिए भेजे कि निगरानी नायब तहसीलदार बनाए रखे।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी परशुराम त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 अशोक कुमार, तहसीलदार सदर इवेन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, परियोजना निदेशक डीआरडीए शेषमणि सिंह, डीसी मनरेगा अशोक कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ नवल किशोर सचान, उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी, विद्युत, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री साहब यादव, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री प्रगति मिश्रा सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं थाना प्रभारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments