न्यूज समय तक
🆔बाराबंकी:सपा ने शीला सिंह वर्मा को बनाया प्रत्याशी,नगर पालिका परिषद सीट से प्रत्याशी घोषित,नवाबगंज नगर पालिका से प्रत्याशी बनाया,भाजपा ने नवाबगंज से नहीं घोषित किया प्रत्याशी,नगर पालिका परिषद सीट से प्रत्याशी नहीं किया घोषित।
🆔सहारनपुर:पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल पर पुलिस का शिकंजा,जानलेवा हमले में दर्ज हुआ था इकबाल पर केस,कोर्ट ने एक मामले में कुर्की का नोटिस किया जारी,पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में मुनादी भी कराई,थाना मिर्जापुर में 2022 में इकबाल के खिलाफ दर्ज हुई थी FIR.
🆔रायबरेली: 16 रुपए में चाय-समोसा,75 रुपए में मिलेगा खानारायबरेली जिला प्रशासन ने जारी की रेट लिस्टचुनाव के खर्चे को लेकर जारी की रेट लिस्टप्रतिदिन 1565 रुपए प्रत्याशी के खर्च में जुड़ेंगेलग्जरी वाहन के प्रयोग में प्रतिदिन खर्च में जुड़ेंगेसभासद ढाई लाख रुपये तक कर सकेंगे खर्चनगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी ढाई लाख खर्च कर पाएंगेसभासद प्रत्यशी 50 हजार रुपये ही चुनाव में खर्च कर पाएंगे।
🆔बदायूं:ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर,हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत ,मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर हादसा,पिकअप में सवार गंभीर रूप से घायल,घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती,ट्रक ड्राइवर,कंडक्टर ट्रक छोड़कर फरार,फैजगंज बेहटा के मुड़िया धुरेकी की घटना।
🆔कोटद्वार- कोटद्वार में अंकिता हत्याकांड का मामला,आरोपियों को ADJ कोर्ट में किया जाएगा पेश,हत्याकांड के तीनों आरोपियों को किया जाएगा पेश,कड़ी सुरक्षा कें बीच कोर्ट में किया जाएगा पेश,कोर्ट में कई गवाहों के बयान भी होंने आज दर्ज।
🆔दिल्ली: दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का आयोजन आज सेवैश्विक बौद्ध समिट के उद्घाटन सत्र का संबोधित प्रधानमंत्री आज उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगेअंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ के सहयोग से होगा आयोजन दिल्ली के अशोक होटल में 20-21 अप्रैल तक आयोजनप्रधानमंत्री मोदी 10 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगेकार्यक्रम को उद्घाटन करने के बाद पीएम संबोधित करेंगे।
🆔रायबरेली: युवक की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या,सोते समय युवक पर कुल्हाड़ी से हमला ,युवक की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप,युवक के दोस्त पर लगा हत्या का आरोप,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में हुई हत्या.
🆔हीटवेव के प्रभाव से भारत का 90 प्रतिशत क्षेत्र और पूरी दिल्ली डेंजर जोन में: स्टडी
🆔समलैंगिक विवाह के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई
🆔यमन की राजधानी में आर्थिक सहायता वितरण के दौरान मची भगदड़, 78 लोगों की मौत।
🆔कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के लिए उम्मीदवारों की छठी और अंतिम सूची जारी की