न्यूज़ समय तक बरेली उत्तर प्रदेश शर्मनाक! छात्रा को क्लास में आए पीरियड्स, टीचर ने नहीं दिया पैड , रोते हुए घर पहुंची
बरेली के एक कॉलेज से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां पढ़ाई के दौरान एक छात्रा को पीरियड्स आ गए. छात्रा ने स्टाफ से सेनेटरी पैड मांगे तो स्टाफ ने उसे क्लास से बाहर कर दिया. पैड न मिलने की वजह से उसके कपड़े गंदे हो गए. इससे छात्रा को शर्मिंदा होना पड़ा. छात्रा के पिता ने कार्रवाई की मांग की हैं. छात्रा के पिता ने लिखित में महिला आयोग और DM समेत अन्य विभागों से शिकायत की है , जिसके बाद पूरे मामले में प्रशासन एक्टिव हो गया है और जांच की जा रही है. वहीं कॉलेज की प्राचार्य ने पूरे मामले में कहा है कि उन्हें जानकारी बहुत देरी से पहुंची थी. दरअसल बरेली के गुरु नानक रिखी सिंह इंटर कॉलेज की छात्रा को कक्षा में पढ़ाई के दौरान पीरियड आ गए. जब छात्रा ने कॉलेज प्रशासन से सेनेटरी पैड की मांग की तो उसे कमरे से बाहर कर दिया गया. एक घंटे तक उसे पैड नहीं दिया गया. एक घंटे बाद छात्रा से उसी हाल में घर जाने के लिए कह दिया गया. घर जाते हुए रास्ते में छात्रा के कपड़े खराब हो गए और उस शर्मिंदगी उठानी पड़ी. छात्रा के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी पर मानसिक रूप से बुरा प्रभाव पड़ा है. कॉलेज से मदद नहीं मिलने के बाद उनकी बेटी रोते हुए घर पहुंची थीं. घर पहुंचकर अपने माता-पिता से शिकायत की. उसके बाद पिता ने कॉलेज प्रशासन की लिखित शिकायत राज्य महिला आयोग, महिला कल्याण विभाग, DM और DIOS से की है▪️