*शंकरगढ़ पुलिस के हाथ लगा देसी बम बाज**
न्यूज़ समय तक*
*रिपोर्ट रमाकांत तिवारी शंकरगढ़* प्रयागराज। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के क्रम में शंकरगढ़ पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर रोड पर गढ़वा किला के पास से बमबाज अभियुक्त जयसिंह पुत्र महेश सिंह निवासी ग्राम बड़गड़ी थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर कब्जे से चार अदद नाजायज देसी बम बरामद कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।