न्यूज़ समय तक शंकरगढ़ क्षेत्र में नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हुए दर्जनों की संख्या में संचालित गेस्ट हाउस (विवाह घरों) पर कब होगी कारवाई**खबरें चलने के बाद भी अवैध तरीकों से संचालित गेस्ट हाउस नहीं दिखा कोई असर*प्रयागराज जनपद के शंकरगढ़ क्षेत्र में अधिकारियों के अनदेखी से संचालित हो रहे विवाह घर जमकर हो रही है राजस्व की चोरी। क्षेत्र के नगर पंचायत शंकरगढ़ और ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित अवैध ढंग से गेस्ट हाउस को लेकर अधिकारी नहीं दिखा रहे हैं कोई दिलचस्पी,ना पार्किंग,न फायर सिक्योरिटी न ही मेडिकल व्यवस्था, इसके विपरीत संचालित हो रहे हैं नगर के सभी गेस्ट हाउस ( विवाह घर), क्रांतिकारी किसान नेता दीपक तिवारी, लवलेश द्विवेदी




