न्यूज़ समय तक समाचार
विकास खण्ड शंकरगढ़ अन्तर्गत ग्राम कल्याणपुर में अन्न महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया I
शंकरगढ़ (प्रयागराज) I कार्यक्रम दिनांक 5 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री द्वारा अन्न महोत्सव का भव्य आयोजन प्रधानमंत्री मोदी का लाइव प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से लाभार्थियों को दिखाकर उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं के बारे मे बताते हुए निःशुल्क राशन का वितरण विक्रेता अखिलेश कुमार सिंह ग्राम पंचायत कल्याणपुर में किया गया I
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत सैकड़ों लाभार्थियों को 5 किलो प्रति यूनिट अन्न महोत्सव दिवस के अंतर्गत कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वृहद कार्यक्रम कर निःशुल्क बैग और निःशुल्क राशन का वितरण किया गया I केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं के बारे में भी बताया गया I मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख निर्मला देवी, नोडल अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी अमित मिश्रा, खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र सिंह, उचित दर दुकान पर नोडल अधिकारी के रूप में हेडमास्टर बृजेश सिंह, आपूर्ति विभाग बारा से आपूर्ति लिपिक विवेक कुमार पटेल, भारतीय जनता पार्टी शंकरगढ मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह पटेल, मंडल उपाध्यक्ष सोमनाथ वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता मसूरियादीन वर्मा, प्रधान राम मिलन, पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह, थाने से एस. आई. ऋतुराज सिंह, नेपाल सिंह, ज्योति प्रकाश त्रिपाठी, प्रभात सिंह, अजीत सिंह, नागेन्द्र कुमार यादव व लाभार्थी उपस्थित रहें I इस अवसर पर समस्त ग्राम लाभार्थी महिला पुरूष भारी संख्या में उपस्थित रहकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का आभार जताया। ।
संदीप सिंह
संवाददाता आज हिन्दी दैनिक
शंकरगढ़
आपका प्रिय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र आज मात्र 2.50/= रुपये में उपलब्ध है