न्यूज़ समय तक
एक्सप्रेस रोड व्यापार मंडल के महामंत्री की बाइक हुई चोरी
कानपुर । एक्सप्रेस रोड व्यापार मंडल के महामंत्री हाजी इख़लाक़ मिर्ज़ा की बाइक पैशन प्रो कानपुर कचहरी से चोरी हो गई ।पीड़ित के अनुसार आज दिन में ज़रूरी काम से अपनी बाइक से पैशन प्रो काली रंग up 78 cy7843 से कचहरी आया था । अपनी बाइक को कचहरी स्तिथ जागृति होटल के पास खड़ी कर के कचहरी चला गया जब काम निपटा कर आया तो गाड़ी नही थी काफी ढूंढने पर गाड़ी नही मिली तो 112 पर शिकायत दर्ज करा कर प्रार्थना पत्र दे दिया है