न्यूज़ समय तक
व्यापारियों ने यातायात की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
विशेष संवाददाता विनय प्रकाश मिश्रा।
कानपुर। उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में कानपुर एसीपी ट्रैफिक अशोक कुमार सिंह से यातायात भवन मीरपुर कैंट स्थित कार्यालय में व्यापारियों की यातायात संबंधित समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया l निम्नलिखित बिंदुओं पर ज्ञापन और चर्चा हुई! त्यौहार को देखते हुए ग्राहकों की सुरक्षा वाहन पार्किंग संबंधित व्यवस्थाएं शहर में बढ़ते हुए जाम को नियंत्रण में रखने के लिए बाजारों में व्यापारियों के लिए सुरक्षा और व्यवस्थाएं
राजेश गुप्ता ने कहा कि त्यौहार को देखते हुए हर चौराहे में चार से पांच होमगार्ड उपलब्ध कराने चाहिए जो कि ट्रैफिक पुलिस साथ मिलकर वहां की ट्रैफिक को नियंत्रण करें l अवैध पार्किंग जोकि रोड में हो रही है उस पर भी नियंत्रण करना चाहिए lमहामंत्री कृपाशंकर त्रिवेदी ने बताया कि उल्टी दिशा से आने वाले वाहनों पर कड़ी कारवाही और चालान होना चाहिए l
बिरहाना रोड में किए हुए वन वे पूर्णतया पालन करवाना चाहिए l जिसके कारण रिक्शा हर चौराहे पर कहीं भी किसी समय रुक देते हैं जिससे दुर्घटना होने की संभावना बहुत बढ़ जाती हैं l अपनी सलाह दी कि ट्रैफिक यातायात के नियम के बोर्ड चौराहा में लगे होने चाहिए जिससे लोगों को उनकी जानकारी मिले इस अवसर पर चेयरमैन मणिकांत जैन अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता महामंत्री कृपाशंकर त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, राकेश सिंह ,रामेश्वर गुप्ता लाला भैया,ईश्वर वर्मा, चंदप्रकाश ओमर, सीताराम आदि व्यापारी मौजूद रहे!