बुधवार, सितम्बर 11, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमअपराधव्यापारिक विवाद में कचहरी से युवक को ले जा रहा व्यक्ति पकड़ा...

व्यापारिक विवाद में कचहरी से युवक को ले जा रहा व्यक्ति पकड़ा गया।

न्यूज समय तक समाचार

ब्यूरो चीफ प्रभाकर अवस्थी

व्यापारिक विवाद में कचहरी से युवक को ले जा रहा व्यक्ति पकड़ा गया।
कानपुर 6 अगस्त। कचहरी से एक युवक को जबरन लेजाने का प्रयास कर रहे एक व्यक्ति को जनता ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।पकड़े गया और पीड़ित दोनो में व्यपारिक लेनदेन का विवाद है। कोतवाली पुलिस दोनों पक्षो को थाने लाकर पूछतांछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक छिबरामऊ निवासी रितिक गुप्ता का मुरैना निवासी युवक के साथ व्यापार था गत मार्च माह में उसने अपने साझीदार से एक लाख रुपया लिया था जिसका वह अपने पार्टनर को कोई हिसाब नही दे रहा था। इस बात को लेकर दोनों युवकों के मध्य विवाद हो गया था ।
पिछले कुछ दिनों से रितीक गुप्ता अपने साझीदार से मिल भी नही रहा था न ही उससे बात कर रहा था आज रितीक गुप्ता मोटर दुर्घटना के एक मामले में कानपुर कचहरी आया था यह जानकारी पाकर मुरैना निवासी उसका साझीदार भी यहाँ आ पहुचा रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर दोनो का आमना सामना होने पर मुरैना निवासी युवक अपने भागीदार को हिसाब किताब करने के लिए जबरन लेजाने के लिए कार में बैठाने लगा इस पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू होगया ।यह देख कचहरी के बाहर स्टैंड लगाने वाले युवकों ने मारपीट कर रहे युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले के दिया।
थाना पुलिस दोनों पक्षो को कोतवाली ला कर मामले की छानबीन कर रही है।
एसीपी कोतवाली ब्रिजनारायन सिंह ने जानकारी दी की जो भी इस प्रकरण में दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी

न्यूज़ समय तक ब्यूरो चीफ कानपुर नगर प्रभाकर अवस्थी

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi