वृद्ध को एक सांप ने काटा अस्पताल में हुआ भर्ती
न्यूज समय तक देवेंद्र तिवारी
बिंदकी फतेहपुर- यह मामला हैबिंदकी कस्बे के समीप कमरापुर गांव का है एक वृद्ध कैलाश उम्र 60 वर्ष छप्पर के नीचे काम कर रहा था अचानक एक जहीरले सर्प ने आकर काट लिया जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। कैलाश को परिजनों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जिसकी हालात गंभीर थी। गम्भीर हालत को देखते हुए उसे चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज शुरू हुआ अभी भी हालत गंभीर बताई जा रही है।