वृद्धाआश्रम के वृद्धजनों को लजीज भोजन खिलाकर पुण्यतिथि मनाई
श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो चीफ फतेहपुर
फतेहपुर भोजन जन सेवा समिति फतेहपुर उ.प्र.के द्वारा किए जा रहे निरंतर समाजहित कार्यों से प्रेरित होकर लखनऊ की रहने वाली नीतू मंगलानी जी ने आज मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे अपने पति स्व.परमानंद मंगलानी की 12वी पुण्यतिथि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित भिटौरा रोड जमालपुर मवैया स्थित वृद्धजन आवास में मनाई।सर्वप्रथम स्व.परमानंद मंगलानी की प्रतिमा पर उनकी बेटी साक्षी मंगलानी ने पुष्प अर्पित कर नमन किया।तत्पश्चात भोजन में छोला सब्जी पुलाव खीर पूड़ी वृद्धजनो की थाली में परोसे।वृद्धजनों ने लजीज व्यंजन ग्रहण कर पहुँचे अतिथियों को आशीर्वाद प्रदान किया।पत्नी नीतू मंगलानी का कहना कि किसी भी तरह के अवसर जैसे जन्मदिवस,विवाह वर्षगांठ,पुण्यतिथि, व विशेष पर्व एवं अवसरो पर यदि आप सक्षम हैं। ईश्वर ने खूब दिया है तो ऐसे असहाय,निराश्रित,निर्धन,ल लोगों की मदद करे।जो हो सके उनकी हरसंभव मदद जरूर करें।
इस मौके पर भोजन जन सेवा समिति के संस्थापक कुमार शेखर,सोएब,शैलेश साहू,अफ्फान,साक्षी,शहबान,आयेशा, वृद्धजन आवास के अशोक यादव संदीप विश्वकर्मा,दीपक,दुर्गा आदि रहे।