न्यूज़ समय तक
कानपुर
विश्व हिंदू परिषद का 57वां स्थापना दिवस मनाया गया देश मोर्चा/अजय सिंह विश्व हिंदू परिषद के 57वें स्थापना दिवस जन्माष्टमी पर्व पर कानपुर पूर्व जिले रामादेवी चौराहे पर फल वितरण किया गया।जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्रीय सह सेवा प्रमुख दीनदयाल गौड़ और प्रान्त अध्यक्ष राजीव महाना ने विश्व हिंदू परिषद द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों के विषय पर प्रकाश डाला।दीनदयाल गौड़ ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद अनेको वर्षों से समाज में शिक्षा चिकित्सा के साथ साथ विभिन्न माध्यमों से समाज की सेवा कर रहा है।राजीव महाना ने बताया कि हमारा समाज किसी भी सेवा से वंचित नही रहेगा समाज मे हर वर्ग में किसी भी समस्या का समाधान विश्व हिंदू परिषद करेगा हमारी संस्कृति में ही सेवा भाव है।इस अवसर पर प्रान्त सेवा प्रमुख राजेन्द्र गुप्ता प्रान्त समरसता प्रमुख रविशंकर शुक्ला जिला अध्यक्ष हेमंत सेंगर कौशलेंद्र त्रिपाठी अजय सिंह रामनरेश राजपूत मुकेश यादव आनंद सिंह राकेश गुप्ता रंजीत शुक्ला रवि भदौरिया गुँजन सिंह रघुवीर यादव आकाश यादव राजेन्द्र सिंह शिवा गुप्ता रचित मिश्रा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।