अलीगढ़ – शादी समारोह में जमकर हुआ पथराव, फायरिंग का आरोपरसगुल्ले को लेकर शादी समारोह में जमकर पथरावलड़की पक्ष के लोगों ने कमरों में बंद होकर बचाई जान3 महिलाओं समेत 10 लोग घटना में हुए गंभीर घायललड़के पक्ष ने अपने हाथों में रखी थी शादी की व्यवस्थाएंलड़की पक्ष ने घायल अवस्था में पुलिस को किया सूचितदेहली गेट थाना के मां गंगा देवी फार्म हाउस की घटना.