विधवा महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले दुष्कर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
शौचक्रिया करने गई महिला के साथ गांव का ही युवक ने जबरन पकड़कर किया था दुष्कर्म_____________________________________📌 *श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो चीफ फतेहपुर)*_______________________________________*फतेहपुर* फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के एक गांव में हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर जेल भेजा है। आरोपी ने महिला पर ईंट से प्रहार करके मरणासन्न कर दिया था। थरियाव थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली विधवा महिला को गाँव का ही देवर लगने वाले युवक ने 28 सितंबर की भोर पहर शौच क्रिया के लिए जंगल गई महिला के साथ जबरन दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया था। वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहले से घात लगाकर बैठा आनंद लोधी पुत्र रोहित लाल लोधी निवासी एकारी ने महिला को जबरदस्ती मार पीटकर बेहोश कर दिया और दुष्कर्म कर मौके से फरार हो गया और आरोपी ने विधवा महिला के चेहरे पर ईंट से जोरदार प्रहार कर दिया और जब आरोपी ने देखा कि महिला मर चुकी है तो मौके से गायब हो गया। गाँव की जब महिलाओं को जानकारी हुई तो गंभीर रूप से घायल महिला को अचेता अवस्था में परिजन घर लेकर आये।जहां सूचना पाकर मौके पर डायल 112 पहुंची।जहां पीड़िता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं आठ दिन बाद हसवा पुलिस ने आरोपी आनंद लोधी को बिलंदा के पास एक ढाबे से गिरफ्तार कर लिया। चौकी प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को न्यायालय भेजा गया है।
