मंगलवार, अक्टूबर 3, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरविद्युत विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान

विद्युत विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान

विद्युत विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान

श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर

फतेहपुर 27 अगस्त। विद्युत व्यवस्था के सुधार बकाया बिलों की वसूली और विद्युत चोरी रोकने तथा उपभोक्ताओं से सीधे संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से चलाए गए चेकिंग अभियान के तहत विद्युत विभाग की टीम ने आज लखनऊ बाईपास, नउनबाग और शांती नगर में जांच पड़ताल की। उपखंड अधिकारी मयंक वर्मा के नेतृत्व में तथा धीरेंद्र सिंह तकनीशियन विधुत की देखरेख में टीम ने आज कई मोहल्लों में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान कई विधुत बकायेदारों ने बकाया बिल जमा किया और एक उपभोक्ता ने लगभग 72989 रुपये की चेक दी और कइयों की लाइन कटवाई गयी धीरेंद्र सिंह तकनीशियन विधुत ने संवाददाता को पूछने पर बताया कि पूरी टीम ने लखनऊ बाईपास , नउनबाग,और शांती नगर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिजली बिल के बकायेदारों को समय से बकाया राशि जमा करने की हिदायत दी गई। उपभोक्ताओं को यह भी बताया गया कि समय से विद्युत बकाया की धनराशि समय से जमा करने पर विभाग और भी बेहतर सुविधा दे पाएगा । उपखंड अधिकारी मयंक वर्मा पंचम तथा टीम धीरेंद्र सिंह तकनीशियन विधुत के अलावा शांती नगर,अनिल गुप्ता विजय सिंह ,नवीन कुमार, सौरभ यादव,अनिल ,पिन्टू आदि स्टाफ मौजूद थे ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments