मंगलवार, दिसम्बर 10, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशविद्युत विभाग की लापरवाही से गंभीर रूप से झुलसा लाइन मैन

विद्युत विभाग की लापरवाही से गंभीर रूप से झुलसा लाइन मैन

News samay Tak Balrampur Rehra Bazar buro chief Ajeet Pande ki report==============विद्युत विभाग की लापरवाही से गंभीर रूप से झुलसा लाइन मैन।विद्युत पोल पर लाइन ठीक करते समय हुआ हादसा।सेटडाउन लेकर पोल पर चढ़ा था लाइन मैन।अचानक लाइन आ जाने से झुलस गया लाइन मैन।लोगों ने आनन फानन में पहुंचाया अस्पताल।जहां पर डॉक्टर के न होने के कारण नहीं हो सका समुचित इलाज।इलाज के अभाव में झुलसे लाइन मैन की मौत।लाइन मैन की मौत से लोगों में भारी आक्रोश।सैकड़ों की संख्या में अस्पताल परिसर में लगी भीड़।डीएम और सीएमओ से लोगों ने की भ्रष्ट डॉक्टर की शिकायत।डॉक्टर के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा।नारेबाजी कर किया डॉक्टर के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा बाजार का है ताजा मामला।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi