विजय दशमी महोत्सव मे भव्य आतिशबाजी आकर्षक का केंद्र बिन्दु रहेगी
न्यूज़ समय तक कानपुर
जे के कालोनी उत्थान समिति के तत्वावधान मे 12 अक्टूबर को विजय दशमी महोत्सव समारोह का भव्य आयोजन जे के वेलफेयर सेन्टर, जे के कालोनी, जाजमऊ में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से सिद्धनाथ मंदिर के महामंडलेश्वर अरूण चैतन्य पुरी महराज,शैलेन्द्र त्रिपाठी,अमिताभ पाण्डेय,लाला त्रिवेदी, राजेश अवस्थी आदि लोग शिरकत कर रहे हैं। संस्था के अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि विगत 22 वर्ष से विजयी दशमी समारोह कराते आ रहे हैं , जिसमें इलाके की जनता का विशेष सहयोग रहता है, इसमें राम व रावण के युद्ध का भव्य मंचन किया जा रहा है। भव्य आतिशबाजी में इलाहाबाद व बरेली के आतिशबाज अपनी अपनी आतिशी बाजी का भव्य प्रदर्शन आकर्षक का केंद्र बिंदु रहेंगे। इसमें प्रमुख रूप से सिद्धेश चन्द्रेश सिंह, कपिल पांडे, समाज सेवी बलराम सिंह ,योगेश सिंह एडवोकेट, शैलेश सिंह, रंजीत सिंह, अखंड प्रताप सिंह, त्रिलोकी सिह, सूरज सिंह, कमलेश सिंह, राजीव सिंह,अजय चौरसिया, संजीव चौहान, सोनी शुक्ला,पारस नाथ आदि लोग विशेष सहयोग रहा।
