कैमरामैन अमित कुमार के साथ ब्यूरो चीफ श्रीराम अग्निहोत्री
फतेहपुर जनपद के थाना राधानगर क्षेत्र के अंतर्गत जम्मूपुर मोड़ के पास हुए भयंकर हादसे में बाइक सवार भाई बहन ट्रक के नीचे आ गए जहां बहन की मौके पर मौत हो गई जहां सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना गाजीपुर के निवासी रमित पुत्र मातादीन तथा गायत्री देवी पत्नी अज्ञात जो कि दोनों भाई बहन थे जहां वे कानपुर से इलाज करवाकर वापस अपने गांव बड़ेगांव जा रहे थे जहां थाना राधानगर के जम्मूपुर मोड़ के समीप बाइक सवार एक विक्रम को ओवरटेक कर रहा था जहां बहुआ की तरफ से आ रहे ट्रक के नीचे बाइक सवार जा घुसे वहीं विक्रम चालक बाइक सवार को बचाने की कोशिश किया जिसमें विक्रम भी पलट गया जहां सवारियों को भी थोड़ी बहुत चोटें आई। वहीं बाइक सवार युवती की ट्रक के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई और घायल रमित बुरी तरह से घायल हो गया। जहां मिली जानकारी के अनुसार मृतका गायत्री देवी की शादी जनपद बांदा के तिंदवारी में हुई थी। जहां घटना की जानकारी मिलते ही थाना राधानगर की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीं समाजसेवी अशोक तपस्वी की एंबुलेंस के जरिए घायल को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया।।