शुक्रवार, फ़रवरी 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurवायुसेना स्टेशन चकेरी कानपुर में एयर वाइस मार्शल हरजिंदर सिंह पी वी...

वायुसेना स्टेशन चकेरी कानपुर में एयर वाइस मार्शल हरजिंदर सिंह पी वी एस एम ,एम बी ई की प्रतिमा का अनावरण

*प्रतिमा का अनावरण* एयरफोर्स एसोसिएशन मुख्यालय यू पी ब्रांच वायुसेना स्टेशन चकेरी कानपुर में एयर वाइस मार्शल हरजिंदर सिंह पी वी एस एम ,एम बी ई की प्रतिमा का अनावरण 26 जनवरी 25 को एयर वाइस मार्शल कपिल राजदान वी एस एम (रि.) के करकमलों द्वारा एयर कमोडोर एम के प्रवीण वी एम की एयर ऑफिसर कमांडिंग वायुसेना स्टेशन चकेरी कानपुर , ग्रुप कैप्टन आर के यादव वी एस एम (रि.) अध्यक्ष ए एफ ए , विंग कमांडर एस एन झा सचिव ए एफ ए की उपस्थित में संपन्न हुआ । ग्रुप कैप्टन आर के यादव वी एस एम ने ए वी एम हरजिंदर सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका जन्म 1909 में होशियार पुर में हुआ , 11 वर्ष की उम्र में माता पिता के देहांत हुआ, मैक्लागन इंजीनियरिंग कॉलेज लाहौर से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग करने के बाद 1932 में भारतीय वायु सेना में ” हवाई सिपाही” के रूप में भर्ती हुए और प प्रथम कॉरपोरल, प्रथम सार्जेंट, प्रथम वारंट ऑफिसर का रिकॉर्ड बनाते हुए 10 वर्ष की सेवा में 1942में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में कमीशन प्राप्त हुआ, 01जनवरी 1943 में एम बी ई (मेंबर ऑफ ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश एम्पायर) अवॉर्ड से सम्मानित हुए । 1942 में 1 बी आर डी , कानपुर के पहले कमांडिंग ऑफिसर बने 1955 में पहले और ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ मेंटीनेंस कमांड बनाए गए । उनको पायलट कम तकनीकी का जादूगर कहा जाता था । उनके ही नाम पर हरजिंदर नगर बसाया गया है ।इस प्रतिमा की स्थापना वायुसेना मुख्यालय और फोर्स एसोसिएशन नई दिल्ली के अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी (रि.), एयर मार्शल जगजीत सिंह , एयर वाइस मार्शल अमित त्यागी की प्रेरणा से हुआ । एयर कमोडोर एम के प्रवीण वी एम,एयर ऑफिसर कमांडिंग, तथा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ग्रुप कैप्टन ज्ञान प्रकाश का पूर्ण सहयोग रहा । विंग कमांडर एस एन झा सचिव ने के कार्यक्रम की अध्यक्षता की और न्यूज़ समय तक कानपुर एयर वेटरन ,वीर नारियों को संबोधित किया । प्रभा यादव जी ने कार्यक्रम का संचालन किया । संस्था के पी आर ओ सार्जेंट भानु प्रकाश शुक्ल ने बताया कि उनकी प्रतिमा जीवन का सर्वोच्च संदेश देती है । फ्लाइंग ऑफिसर सरनाम सिंह, वारंट ऑफिसर सी के पी गुप्ता, सार्जेंट रामजी यादव , एच एफ एल राम प्रसाद, फ्लाइंग ऑफिसर जितेंद्र सिंह ,वारंट ऑफिसर लाम्बा, बी एन लाल, वी के अग्निहोत्री आदि संस्था के सदस्यों की कार्यक्रम सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments