सोमवार, दिसम्बर 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरवायरल हुए हर्ष फायरिंग के वीडियो में पुलिस ने धन का चढ़ावा...

वायरल हुए हर्ष फायरिंग के वीडियो में पुलिस ने धन का चढ़ावा पाकर मामला को किया रफा–दफा तथा वीडियो को सोशल मीडिया से कराया डिलीट–सूत्र

श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर

फतेहपुर यूपी के जनपद फतेहपुर के थाना राधानगर प्रारंभ से ही किसी न किसी खबर को लेकर हमेशा सुर्खियों पर बना रहता है।जहां आपको बताते चलें कि हाल ही में इसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सथरियांव गांव के अभय साहू पुत्र विनोद साहू ने दीपावली के दिन हर्ष फायरिंग कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किया था।जिस पर ट्विटर पर वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हुआ था जिसमें पुलिस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए विनोद साहू को गिरफ्तार करके ले आई थी वहीं देर रात्रि में ही विनोद साहू अपना सोर्स सिपारिस कर पुलिस से मामला को ले देकर रफा दफा कर दिया। जबकि वहीं सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार हर्ष फायरिंग के समय जो बंदूक अभय साहू के हाथों पर दिख रही है वह किसी दूसरे की बंदूक है।जबकि सूत्रों ने यह भी बताया कि वीडियो वायरल होने के दौरान राधानगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची थी जहां अभय साहू मौके पर नहीं मिला तो उसके पिता विनोद साहू को गिरफ्तार कर ले गई थी।जहां संबंधित वीडियो को लेकर जब थानाध्यक्ष राजकिशोर से दूरभाष के जरिए जानकारी प्राप्त की गई तो उन्होंने बताया कि वीडियो दो साल पुराना है और सोशल मीडिया से वीडियो को डिलीट कर दिया गया है इस वजह हम किसके ऊपर कार्यवाही करें।जबकि सूत्रों के अनुसार वीडियो दीपावली के दिन का बताया जा रहा है! हालांकि अपराधियों को अभय दान व आशीर्वाद मिलता रहा तो जनपद में भ्रष्टाचार व अपराध नहीं रुकेंगे!?

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments