न्यूज़ समय तक कानपुर शिक्षक नेता शैलेन्द्र द्विवेदी ने की अपर मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार से वार्ता
वर्ष1981 से 2020 तक के बीच 40 वर्ष में नियुक्त शिक्षकों की जांच संबंधी आदेश को निरस्त करने की मांग की।
अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इस प्रकार के आदेश पर आश्चर्य व्यक्त किया और निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ महेन्द्र देव से तुरंत दूरभाष पर जांच से संबंधित आदेश की प्रति उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
पत्रकार वार्ता मे शैलेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि इस प्रकार की जांच माध्यमिक शिक्षा में 40 बरसों में नियुक्त शिक्षक ही नही बल्कि विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी हतप्रभ व परेशान है। अंत मे अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने आश्वस्त किया कि निदेशक से बात करके पूरे प्रदेश में चल रही इस प्रकार की अनर्गल व परेशान करने वाली जांच को समाप्त कराया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि यदि यह में पहले आ गया होता तो इसप्रकार के आदेश की उत्पत्ति ही नही होती। जिससे माघ्यमिक शिक्षक संघ पाण्डेय गुट ने ह्दय से आभार व्यक्त किया।