न्यूज़ समय तक कानपुर
वर्ल्ड कप के देखने के लिए कानपुर के रायपुरवा थाना अंतर्गत हरी दादा ने एलईडी लगाकर भारत और ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप मैच देखने के लिए लोगों को उत्साहित किया और सैकड़ो लोगों ने लक्ष्मी पुरवा झाड़ू वाली गली में मैच देखने का जुनून दिखा और खुले आसमान के नीचे रोड पर बैठकर सभी लोगों का उत्साह यही है कि भारत वर्ल्ड कप लेकर के आए और भारत की जीत हो न्यूज़ लिखी जाने तक अभी तक लोगों में उत्साह देखने को मिला इस मौके पर क्षेत्रीय लोग सुरेश चन्द्र प्रभु दादा अमित वर्मा पप्पू वर्मा अम्बुज वर्मा धर्मेंद्र वर्मा अमित पन्डेय बाल्मीकि श्री कृष्ण गुप्ता उत्तम राजा भाई रंजीत बाल्मीकि सोनू कुमार रमेश कुमार धनंजय सिंह उपस्थित रहे न्यूज़ समय तक संवाददाता विपिन शर्मा की खास रिपोर्ट कानपुर
