शनिवार, दिसम्बर 9, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमताजा खबरउत्तर प्रदेशलोक निर्माण मंत्री ने पीलीभीत में निघासन-पलिया-धनाराघाट-पूरनपुर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण...

लोक निर्माण मंत्री ने पीलीभीत में निघासन-पलिया-धनाराघाट-पूरनपुर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु 3567.67 लाख रुपये की स्वीकृति हुई प्रदान

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

न्यूज़ समय तक लखनऊ: दिनांक: 21 नवम्बर, 2023

जनपद पीलीभीत के विधानसभा क्षेत्र पूरनपुर के निवासियों का सफर अब और आसान एवं सुगम होने वाला है। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने निघासन पलिया धनाराघाट पूरनपुर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु 3567.67 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। साथ ही प्रथम किश्त के रूप में 891.96 लाख रुपये आवंटन के निर्देश दिये हैं।
राज्य सड़क निधि से स्वीकृतियां निर्गत करने हेतु जितिन प्रसाद की अध्यक्षता में गठित समिति ने इस सड़क के निर्माण के प्रस्ताव पर अनुमोदन प्रदान किया है। लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि जनपद पीलीभीत के विधान सभा क्षेत्र पूरनपुर के अंतर्गत आने वाले निघासन पलिया धनाराघाट पूरनपुर मार्ग का 10 किलोमीटर लम्बाई में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जायेगा। इससे लोगों को कृषि कार्य सहित दैनिक कार्यों हेतु आवागमन में परेशानी नहीं होगी। उन्होंने धनराशि स्वीकृत करते हुए विभागीय अधिकारियों को तत्काल प्रथम किश्त के रूप में 25 प्रतिशत धनराशि के आवंटन के साथ ही कार्य शुरू कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments