न्यूज़ समय तक
लोकदल के राष्ट्रीय कार्यालय लखनऊ मे राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील चौधरी ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया
जिसका प्रमुख उद्देश्य आगामी 2024 के लोकसभा चुनावो को देखते हुए एक बड़ी घोषणा के बारे मे पार्टी की रणनीती मीडिया के सामने रखना था वही प्रेस वार्ता मे देश के जाने माने मीडिया जगत के कई राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक न्यूज चैनलो के मलिक एवं उद्योगपति रहे विजेन्द्र सिंह चौधरी को पार्टी की बड़ी ज़िम्मेदारी के रुप मे राष्ट्रीय महासचिव एवं चुनाव समिती का चेयरमैन बना कर दी गयी।ज़िसमे श्री चौधरी को लोकसभा चुनावो को देखते हुए पूरे देश मे प्रदेशो से ले कर ज़िलो तक मे पार्टी के संगठन की रचना का प्रभार एवं प्रत्यासियो के चयन कर अपनी मोहर लगा चुनावो मे पार्टी को अच्छा प्रदर्शन करने का दायित्व निभाना होगा।चुनावो के मद्देनजर यह एक बड़ा कदम माना जा रहा हैं क्योंकि जहाँ एक ओर विपक्ष पश्चिम यूपी जाट पार्टी को अपने साथ बनायें रखना चाहता हैं,वही सत्ताधारी दल जाट नेता को अपना प्रदेश अध्यक्ष बना रखा हैं।इस वजह से श्री चौधरी जो कि जाटो मे अच्छा खासा प्रभाव और दमखम रखते हैं,इसे पार्टी का अबतक का सबसे बडा कदम माना जा रहा हैं,जो कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनो की नींद हराम कर सकता हैं।श्री चौधरी से जब पूछा गया कि पार्टी मे शामिल होने के बाद उनका क्या कदम होगा ज़िससे पार्टी और उनके आने का वजूद 2024 मे देखा जा सके।श्री चौधरी ने कहा,मैं गौरवांवित जाट हूँ और कम से कम जाट बहुल्य क्षेत्र और प्रदेशो मे यह उनको याद दिलाऊंगा कि हम पहले हिन्दुस्तानी,फिर हिन्दू, जाट,मुस्लिम,दलित,पिछडे या ब्राह्मण है जिन गलत लोगो के साथ जाट भाई चले गए हैं जल्द बड़े जाट चेहरे हमारी पार्टी मे देखे जायेगे।पूर्वांचल मे पार्टी दलितो,पिछडो और ब्राह्मणो को तरजिह दी जायेगी।क्या आप BJP के साथ जायेगे य़ा विपक्ष मे सवाल के श्री चौधरी ने कहा यदि हम राष्ट्रवाद को अपनी प्राथमिकता मान रहे तो राष्ट्रवाद को मानने वाले यदि हमारी तरफ हाथ बढाते हैं तो हमे हाथ मिलाने मे कोई संकोच नहीं,परंतु इसके लिए पार्टी एवं पार्टी के पदाधिकारियो को संगठन मे सम्मान मिलना हमारी वरियता होगी।जल्द आप लोग पार्टी मे बडे बदलाव और संगठन का बड़ा स्वरूप देखेगे से श्री चौधरी ने सभी पदाधिकारियो का अभिवादन किया।