शुक्रवार, मार्च 29, 2024
spot_imgspot_imgspot_img
होमऔरैयालावारिस एवं माल मुकदमाती वाहनों की हुई नीलामी।

लावारिस एवं माल मुकदमाती वाहनों की हुई नीलामी।

न्यूज समय तक

थाना अजीतमल मे खड़े लावारिस एवं माल मुकदमाती विभिन्न प्रकार के वाहनों की हुई नीलामी।

औरैया…. जनपद के अजीतमल थाने में माल मुकदमाती के रूप में खड़े वाहनों की उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी अजीतमल तथा उप संभागीय परिवहन अधिकारी औरैया के अलावा थाना प्रभारी अजीतमल की उपस्थिति में मंगलवार को नीलामी हुई….

उपरोक्त नीलामी के दौरान वाहनों की सबसे अधिक कीमत 336500 रुपए लगाने वाले बोली दाता गोपाल ने अजीतमल थाने मे खड़ी लावारिस 4 मोटरसाइकिले, माल मुकदमाती वाहनों में दो मोटरसाइकिल एक टाटा 407 एक ट्रैक्टर दो ट्राली प्राप्त कर ली….

बताते चलें कि मंगलवार को थाना अजीतमल पर उपजिला मजिस्ट्रेट अजीतमल महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय अजीतमल व सहायक सम्भागीय परिवाहन अधिकारी औरैया व प्रभारी निरीक्षक अजीतमल की उपस्थित में लावारिश 04 अदद मोटर साइकिलों की जिसकी सरकारी कीमत 20,000/- रुपये अंकित थी जिसमें 12 बोलीदाता सम्मलित हुये थे। जिसमें सबसे अधिक 24,000/-रुपये पर बोली समाप्त हुयी जिसको बोलीदाता गोपाल पुत्र छविनाथ नि0 देवी रोड कोतवाली मैनपुरी जनपद मैनपुरी ने सर्वसम्मति से प्राप्त किया गया। अन्य मुकदमाती 04 वाहन 02 मोटर साइकिल जिसमें एक टाटा 407 (डीसीएम) व एक ट्रैक्टर सोनालिका मय 02 अदद ट्राली जिसकी सरकारी कीमत 306000/- रुपये अंकित थी जिसमें उपरोक्त सभी बोलीदाताओं ने भाग लिया गया, जिसमें सबसे अधिक 312500/- रुपये पर बोली समाप्त हुयी जिसको बोलीदाता गोपाल पुत्र छविनाथ नि0 देवी रोड कोतवाली मैनपुरी जनपद मैनपुरी ने सर्व सम्मति से प्राप्त की। इस प्रकार लावारिश की 04 मोटर साइकिलें व मुकदमाती 02 मोटर साइकिल 01 टाटा 407 (डीसीएम) 01 ट्रैक्टर 02 ट्राली की बोली हुयी, जिसकी सरकारी कीमत 3ृ26000/- अंकित थी, जिसकी बोली सबसे अधिक 336500/- हजार में बोलीदाता गोपाल उपरोक्त ने सर्व सम्मति से प्राप्त की।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

ए .के. पाण्डेय (जनसेवक )प्रदेश महा सचिव भारतीय प्रधान संगठन उत्तर भारप्रदेश पर महंत गणेश दास ने भाजपा समर्थकों पर अखंड भारत के नागरिकों को तोड़ने का लगाया आरोप