शनिवार, दिसम्बर 9, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurलाल बंगला के हजारो रामभक्तो ने राम व रावण के युद्ध का...

लाल बंगला के हजारो रामभक्तो ने राम व रावण के युद्ध का आनन्द लिया

न्यूज़ समय तक धार्मिक व आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति होती है लाल बंगला की रामलीला से।

विशेष संवाददाता दिलीप कुमार मिश्रा।

कानपुर। लाल बंगला रामलीला कमेटी के तत्वावधान मे अघ्यक्ष विनोद मिश्रा के नेतृत्व मे 7 दिवसीय रामलीला का मंचन का आयोजन किया गया । आज सातवे दिन दिन लका दहन,मेघनाथ बंघ,सुलोचना सती, कुम्भकर्ण बंघ,अहिरावण बंघ, रावण वंघ व राजतिलक का मंचन किया। आनन्द नगर कमेटी दिलीप राजपूत,श्रवण चौघरी,भगवान दिन वर्मा, अरूण तिवारी ने अघ्यक्ष विनोद मिश्रा को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।आफिसर शरद प्रकाश अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता व समाज सेवी राकेश ओझा,उजमा इकबाल सोलकी,डाक्टर सुरेन्द्र पटेल, एअर फोर्स अफसर भानू प्रकाश शुक्ला,सोमेंद्र शर्मा, के के यादव, संजीव कपूर,शिवम गंगवार, गौरव मिश्रा कंचन गुप्ता को राम नाम का रूपटटा पहना कर स्वागत व अभिनन्दन किया। आनन्द नगर विकास सेवा समिति की टीम ने 17 वर्ष से लाल बंगला रामलीला कराते आ रहे कमेटी के अघ्यक्ष विनोद मिश्रा को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसमे प्रमुख रूप से मीडिया प्रभारी घर्मेन्द अवस्थी, विजय बहादुर शर्मा,श्री कान्त जायसवाल, श्री ओम द्विवेदी,कामता प्रसाद द्विवेदी, इन्देश मिश्रा मीडिया प्रभारी घर्मेन्द अवस्थी, दिलीप कुमार मिश्रा, ब्यूरो चीफ,गीता शर्मा, सीता वर्मा,शिखा अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

                                  *रामचरित मानस पर आधारित रामलीला मे पुलिस प्रशासन असहयोग करती है*

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलो से आये लोकप्रिय कलाकारो पर पथराव किया जाता है

       लाल बंगला रामलीला कमेटी के अघ्यक्ष विनोद मिश्रा ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि रामचरित मानस पर आधारित भारतीय संस्कृतिक  रामलीला को देखकर नवयुवको को जागरूक होकर सीख लेनी चाहिए व बढ़चढ़कर  सहयोग करना चाहिये। लगातार शिकायत करने के बावजूद पुलिस प्रशासन से हमे सहयोग नही मिलता है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलो से कलाकारो को बुलाकर एक सुंदर मंचन 17 वर्ष से कराते आ रहे है, आज फिर पंडाल के पीछे लगे टेन्ट मे कुछ आराजक तत्व पत्थर मारकर कलाकारो को बहुत परेशान करते है,चकेरी थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज से बार बार कहने पर भी कोई सुनवाई नही होती है । जल्द ही महिला टीम के साथ उच्च अघिकारियो से मिलकर एक कमरे बनाने की मांग करेगे। समाज सेवियो व जनता का भरपूर सहयोग से एक सफल रामलीला का आयोजन सम्पन्न हुआ।जिससे अगले वर्ष रामचरित मानस पर आधारित एक सुंदर रामलीला का मंचन किया जा सके।
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments