बुधवार, अक्टूबर 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरलम्बी कूद प्रतियोगिता में अक्षय ने मारी बाजी

लम्बी कूद प्रतियोगिता में अक्षय ने मारी बाजी

लम्बी कूद प्रतियोगिता में अक्षय ने मारी बाजी

प्रथम विजेता को साइकिल द्वितीय को मिक्सी तृतीय को मिला पंखा

नागेन्द्र यादव प्रधान ने आयोजित कराई प्रतियोगिता

श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर

फतेहपुर खागा नगर पंचायत खागा के लंबरदार मार्केट में रविवार को लम्बी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अक्षय ने प्रथम रितेश ने द्वितीय व सुनील कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लंबरदार मार्केट में रविवार को आयोजित लंबी कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ लंबरदार अमर सिंह ने फीता काटकर किया इसके बाद लम्बी कूद शुरू हुई जिसमें पहले राउंड में कुकरा के हरिओम सिंह जसराजपुर के हरिओम तथा सेलरहा के पिंटू टेसाही बुजुर्ग के आदित्य सिंह इटोलीपुर के जितेंद्र कुमार गंगासागर खागा के रितेश कुमार जगदीशपुर सेंधरी के अक्षय कुमार ईटगाव के अंकित कुमार आदि ने दौड़ लगाई जिसमे तीन राउंड की लम्बी कूद के बाद जगदीशपुर सेंधरी मजरे गुरवल के अक्षय कुमार ने 20.6 फिट की छलांग लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा दूसरे स्थान पर खागा के रितेश कुमार 20.3 फिट और जसराजपुर के सुनील कुमार ने 20 फिट की छलांग लगाकर द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसके बाद कार्यक्रम के आयोजक नागेन्द्र यादव प्रधान ने प्रथम विजेता को साईकिल द्वितीय को मिक्सी व तृतीय को पंखा देकर उत्साह वर्धन किया इस मौके पर मदन सिंह प्रधान,कमलेश कुमार मंडेला प्रधान धनवीर सिंह, रावेन्द्र प्रताप सिंह तथा
एथिलीथ अनुज पाल सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments