लड़की के भागने के आरोप में चौकी इंचार्ज ने उठाया लड़की के दादा दादी को
दो दिन चौकी में बिठाने के बाद भी नहीं किया गया मान्यनीय न्यायालय के समक्ष पेश
पैसों की सांठ गांठ में जुटे चौकी इंचार्ज -सूत्र
श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर
फतेहपुर बिन्दकी थाना क्षेत्र के खजुहा चौकी अन्तर्गत लड़की अपने बुआ के लड़के के साथ कहीं घूमने के लिए घर से निकली थी जिस पर युवती के पिता ने चौकी में शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई थी जिस पर चौकी इंचार्ज खजुहा ने लड़की के दादा दादी को मंगलवार की सुबह चौकी में बैठा दिया चौबीस घण्टे से ज्यादा गुजर जाने के बाद भी महिला को नहीं छोड़ा और न ही न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जबकि महिलाओं को रात का घना अंधेरा होने से पहले थाना तथा चौकियो में छोड़े जाने की प्रक्रिया है ।यदि आरोप सिद्ध नहीं हुआ तो महिला को छोड़कर पुनः दूसरे दिन पूछताछ के लिए चौकी में बुलाया जा सकता था लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया और न ही न्यायालय में पेश किया चौकी में 2 दिन बैठाकर रखना कितना उचित जबकि लड़की ने अपने बयान में चौकी इंचार्ज को बताया कि मैं अपनी मर्जी से अपने बुआ के लड़के के साथ घूमने गयी थी। इसके बावजूद पुलिस द्वारा लड़की के दादा दादी को न छोड़ना कहीं न कहीं लम्बी रकम डकारने की मंशा में है। जब जिला संवाददाता चौकी इंचार्ज से दूरभाष के जरिए जानकारी लेना चाहा तो उन्होंने गोल-मोल जवाब देते हुए कहा कि मैं अभी कोर्ट में हूं और फोन काट दिया!?