बस्ती से बड़ी खबर
भारी बारिश से मकान गिरने से हुआ हादसा मलबे में दबकर दो की मौत आठ घायल
बेदीपुर चौराहे पर मोहम्मद अली का गिरा पक्का मकान दो की मौत आठ घायल
बीती रात खाना खाकर पूरा परिवार बेसमेंट सो रहा था तभी अचानक गिरा मकान
मकान में दबे परिवार के लोगों की आवाज सुनकर दौड़े लोग शुरू हुआ रेस्क्यू
जेसीबी की मदद से रात में मलबे में दबे लोगों को निकाला गया बाहर हो रहा इलाज
सना फातिमा पुत्री मोहम्मद अली 19 वर्ष की मौके पर ही दबने से हो गयी मौत
तरन्नुम फातिमा पुत्री मोहम्मद अली 22 वर्ष का ईलाज के दौरान अयोध्या में मौत
परिवार के आठ सदस्य गंभीर रूप से घायल अयोध्या में चल रहा इलाज
बस्ती जिले की परसरामपुर थाना क्षेत्र के बेदीपुर बाजार में घर गिरने से बड़ा हादसा।