रोडवेज की बस डिवाइडर में चढ़ी तीन लोग घायल
कानपुर न्यूज समय तक रोडवेज की बस डिवाइडर में चढ़ी तीन लोग घायल न्यूज़ समय तक कानपुर थाना रायपुरवा कैमरा मैंन मो.हासिम संवाददाता विपीन वर्मा की खास खबर जरीब चौकी चौराहे पर आजाद नगर डिपो के ड्राइवर ने नशे में धुत होकर बस चला रहा था ड्राइवर डिवाइडर पर चढ़ा दी बस में बैठी यात्री दरजन से भी ज्यादा घायल हो गए दो से तीन लोग गंभीर रूप से घायल है थाना सीसामऊ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया