कानपुर
चकरपुर प्रतापपुर नेशनल हाईवे पर रॉन्ग साइड से आ रही कार ट्रक से टकराई भौती नेशनल हाईवे से लेकर किसान नगर तक रॉन्ग साइड से आने जाने वाली गाड़ियों से आए दिन होते रहते हैं हादसे सॉर्ट कट जल्दी के चक्कर में छोटी बड़ी गाड़ियों को उल्टी दिशा से जाते अक्सर देखा जा सकता हैं जिस वजहें से आए दिन होते हैं हादसे पुलिस प्रशासन व नेशनल हाईवे की अनदेखी की वजह से आये दिन हो रहे हादसे..*(पी एस आई टी ) कालेज व चौहान ढाबा के रॉन्ग साइड से चलने वाली गाड़ियों की वजह से आए दिन होते हैं हादसे जबकि हाईवे किनारे खड़ी रहती हैं छोटी बड़ी गाड़ियों के साथ भारी भरकम गाड़ियां जबकि बीते महीनों में कई हादसे हुए हैं रॉन्ग साइड के वजह से मगर जिम्मेदारों की अनदेखी व कुछ लोगों पर सरपरस्ती की वजह से हो रहे हैं हादसे अब देखना है कि कितने बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है शासन और प्रशासन कब करेगा रॉन्ग साइड चलने वाली गाड़ियां और सड़क किनारे खड़े हुए वाहनों पर कार्यवाही.