न्यूज़ समय तक
रेलवे लाइन में मिला अधेड़ का शव लोगों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा…
कानपुर दक्षिण। गोविंद नगर थाना क्षेत्र में स्थित गुजैनी सी ब्लॉक में रहने वाले ज्ञान सिंह 60 वर्ष का शव गुजैनी के- ब्लॉक समीप खारजा नहर के ऊपर से गुजर रही झांसी रेलवे लाइन पर सुबह तकरीबन 07:30 बजे मिला जिसे देख वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी
जिनकी सूचना पाते ही मौके पर पहुंची क्षेत्रीय चौकी रतनलाल पुलिस, जिन्होंने शव की जांच पड़ताल की जिसके पास से मिली डायरी में लिखे नंबरों के माध्यम से फोन कॉल कर लोगो को घटनाक्रम में बुलवा कर शव की पहचान कराई गई जिससे मृतक की पहचान हो सकी
जानकारी के अनुसार मृतक दादा नगर में लोडर चलाने का काम करता था और सी- ब्लॉक गुजैनी में किराए का कमरा लेकर काफी समय से अकेला रह रहा था पत्नी प्रभा मायके रहती थी और बेटा साहिल जोकि दिल्ली में रह कर काम करता है
मृतक की पहचान होते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
साथ ही प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अधेड़ पर लगभग 1 सप्ताह पहले ही मारपीट गाली-गलौज व जाती सूचक शब्द का प्रयोग करने पर हरिजन एक्ट का मुकदमा पड़ोस में ही रहने वाले युवक के द्वारा लिखाया गया था
✍🏼 आनन्द बाबा
