न्यूज़ समय तक कानपुर से बड़ी खबर चर्चाओं मे रहने वाले रेजेंसी अस्पताल मे फिर हुई मासूम की मौत परिजन रेजेंसी अस्पताल मे कर रहे हैं हंगामा परिजनों के मुताबिक डॉक्टरों की लापरवाही से हुई है बच्चो की मौत मौत होने के बाद भी जबरन कर रहे थे इलाज–परिजन तीन दिन से रिपोर्ट माँगने के बावजूद नहीं दी जा रही थी रिपोर्ट रिसेप्शन मे मौजूद कर्मी ने अचानक दी बच्ची की मौत की खबरपांच साल की मासूम बच्ची की मौत की खबर सुनकर परिजन हुई बेसुध बुखार आने के बाद हस्ती खेलती बच्ची को लेकर रीजेंसी अस्पताल पहुंचे परिजनों ने 11 नवंबर को करवाया था