मंगलवार, नवम्बर 11, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुररूरा: थाना क्षेत्र के इकघरा गांव में खनन माफियाओं ने किसान की...

रूरा: थाना क्षेत्र के इकघरा गांव में खनन माफियाओं ने किसान की जमीन जेसीबी से खोदी

न्यूज़ समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहातखनन माफियाओं ने खुद डाली किसान की जमीन।रूरा: थाना क्षेत्र के इकघरा गांव में खनन माफियाओं ने किसान की जमीन जेसीबी से खोद कर गड्ढे में तब्दील कर दी है। इकघरा गांव के रहने वाले अमरजीत सिंह ने बताया कि वह वर्तमान में कानपुर नगर में निवास करता है। गांव में उसके खेत है जब वह बुधवार को अपने खेतों पर पहुंचा तो देखा कि गाटा संख्या 459 रकबा 0.3980 हे0 पर कठारा गांव के रहने वाले उपवेंद्र कुमार पाल उर्फ छोटे पाल के द्वारा हाइड्रा जेसीबी से खेतो में अवैध खनन किया जा रहा है खनन माफियाओं के द्वारा लगभग ढाई बीघा खोद डाली गई है किसान ने जिसकी सूचना तत्काल डायल 112 को दी मौके पर पुलिस के आते है छोटे पाल अपने ट्रैक्टर हाइड्रा जेसीबी लेकर भाग गया है। किसान ने बताया कि इस रकबे को लगभग 40 फीट गहरा खोद कर तालाब में परिवर्तित कर दिया है। किसान ने बताया कि इसके पहले भी गाटा संख्या 442 पर भी खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन किया गया था जिसकी शिकायत किसान ने उच्चाधिकारियों ने मौके पर जांच तो की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई जिस कारण खनन माफियाओं के हौसले है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments