सोमवार, मार्च 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurरूरा कस्बा क्षेत्र के कई गांवों में अन्ना जानवरों का आतंक

रूरा कस्बा क्षेत्र के कई गांवों में अन्ना जानवरों का आतंक

न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात

रूरा कस्बा क्षेत्र के कई गांवों में अन्ना जानवरों का आतंक सरकार द्वारा किसानों को को अन्ना मवेशियों से निजात दिलाने का वादा रहा असफल। जगह जगह गौशाला होने के बावजूद भी खुले में घूमते आवारा जानवर। रूरा कस्बा क्षेत्र के ओवर ब्रिज नीचे के सहित सरकारी स्कूलों थाना क्षेत्र में विचरण करते है अन्ना मवेशी।रूरा संवाददाता।कस्बा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में अन्ना मवेशी किसानों की मेहनत और लागत दोनों पर पानी फेर रहे हैं। उपज सुरक्षित घर ले जाने के लिए दीपावली बाद पड़ने वाली हल्की ठंड में किसान खेतों में देर शाम तक रुक फसलों की रखवाली कर रहे हैं। क्षेत्र में गोशाला होने के बाद भी किसानों की परेशानी कम नहीं है। इससे अन्नदाताओं में आक्रोश है। कस्बा क्षेत्र के काशीपुर, किशुनपुर, बलेथा, अन्दायां,सरांय गडेंवा आदि गांवों के साथ साथ कस्बा क्षेत्र की सड़को पर भी अन्ना मवेशियों के आतंक से आम जनता व किसान परेशान हैं। आलू और धान की फसल सुरक्षित घर ले जाने के लिए ठंड में अन्नदाता खासी मेहनत कर रहे हैं। उनके लिए मटर, शकरकंद व सब्जियों की फसल बचाना भी चुनौती है।नील गायों से अभी तक किसान परेशान थे, लेकिन अब दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है। ठंड में रात को अन्ना मवेशियों के झुंड फसलों में धावा बोल रहे हैं। जो देखते ही देखते फसलें चट कर जाते हैं या फिर रौंदकर नष्ट कर देते हैं। फसलें बचाने के लिए रात में भी किसान खेतों में डटे रहते हैं। रात भर टॉर्च की रोशनी में लाठी के सहारे किसान मवेशियों को दौड़ाते रहते हैं।ग्रामीण क्षेत्र के किसानों का कहना है कि अन्ना मवेशी फसल उजाड़ रहे हैं। अपनी फसल बचाने के लिए किसानों को खासा संघर्ष करना पड़ रहा है। यह बहुत दुखदाई है। किसानों को इस समस्या से निजात दिलाने की जरूरत है। वहीं किसानों का कहना है कि रात भर फसल की रखवाली करते हैं। इसके बावजूद फसल सुरक्षित रखना चुनौती बना है। किसानों को अन्ना मवेशियों से सरकारी गोशाला भी निजात नहीं दिला सकीं।कस्बा वासियों कहना है कि जगह जगह गोशाला खोले गए हैं, लेकिन अन्ना मवेशी नहीं भेजे जा रहे हैं। सड़को पर खुले में घूमते आवारा जानवर ज्यादा तर दुर्घटनाओं का कारण बनते जा रहे हैं कस्बा वासियों के अलावा किसान भी अपनी फसल को बचाने के लिए गुहार लगाते रहते है, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। किसानों को हर सुविधाएं देने का वादा सरकार कर रही है, लेकिन अन्ना मवेशियों से निजात नहीं दिला पा रही है। रात दिन किसानों को फसलों की सुरक्षा करनी पड़ रही है। वहीं ग्रामीणों व कस्बा वासियों का कहना है कि आखिर कब तक इन छुट्टे मवेशियों की समस्या से निजात मिलेगी या प्रशासन को किसी बड़ी घटना होने का इंतजार है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments