शनिवार, जून 3, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमहमीरपुररुपयों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट।

रुपयों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट।

न्यूज़ समय तक

कुलदीप सोनक ( न्यूज़ समय तक) संवाददाता (राठ क्षेत्र

राठ में रुपयों के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद।

दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, तीन लोग हुए घायल, पुलिस कार्रवाई में जुटी।

हमीरपुर जनपद में राठ कोतवाली व कस्बा क्षेत्र के काजीपुरा इलाके में स्थित एलआईसी के पास रुपयों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के चलते दो पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोगों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध राठ कोतवाली में घटना की लिखित तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

राठ कोतवाली क्षेत्र के बहपुर गांव के निवासी मुलायम सिंह ने आज दोपहर के समय राठ कोतवाली में घटना की लिखित तहरीर देकर बताया कि उसने राठ कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव के निवासी उदेश पुत्र भागवली से लेन-देन का हिसाब कर उसे रुपया देने के लिए कहा तो मुलायम सिंह ने उसे रुपए देने से साफ इनकार कर दिया तथा उसके साथ गाली गलौज व अभद्रता करने लगा। बताया कि जब उसने गाली गलौज करने का विरोध किया तो उदेश ने अपने आधा दर्जन साथियों को बुलाकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी तथा उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग खड़े हुए। वहीं दूसरी ओर राठ कोतवाली क्षेत्र के मवई गाँव के निवासी उदेश पुत्र भागवली ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार को छोड़ने के लिए कस्बा राठ आया हुआ था। तभी राठ कस्बे के काजीपुरा स्थित एलआईसी के पास मुलायम सिंह व उसके लगभग आधा दर्जन साथियों ने लेनदेन को लेकर हुए विवाद के चलते उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया।

दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में 3 लोग घायल बताया कि, जब उसने फोन कर अपने भाई पूरन, नीतेश व धर्मेन्द्र को बुलाया तो उक्त दबंग मुलायम सिंह व उसके साथियों ने एक राय होकर पुनः उसकी एवं उसके भाइयों की बेरहमी से पिटाई कर दी। वहीं दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में 3 लोग घायल हुए हैं। घटना की लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। दोनों पक्षों ने राठ कोतवाली में एक दूसरे के विरुद्ध घटना की लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर एवं घायलों का मेडिकल परीक्षण कराते हुए मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments