श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर
फतेहपुर किशनपुर थाना क्षेत्र के गढ़ा खास गांव में मंगलवार रुपए के लेनदेन में पड़ोसियों ने एक महिला को जमकर पीटा जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल को मेडिकल के लिए भेजा है।
गढ़ा खास गांव निवासी वृद्ध महिला चम्पा देवी पत्नी रघुराई ने बुधवार किशनपुर थाना में तहरीर देकर बताया कि हमारे पड़ोसी मंजू देवी पत्नी बासदेव, काजल देवी पुत्री बासदेव शर्मा, ऊषा देवी पत्नी दूखी शर्मा आदि ने मंगलवार सुबह रुपए के लेनदेन में गाली गलौज किया मना करने पर लाठी डंडों से मारा पीटा जिससे मुझे गंभीर चोटें आई हैं जिसके बाद पुलिस ने महिला की तहरीर पर पड़ोसियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के लिए भेज दिया है पीड़िता चंपा देवी ने बताया अब मेरे विपक्षी मुझे व मेरे पति को फर्जी केस में फसाने के लिए खडयंत्र रच रहे हैं
कार्यवाहक थानाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।