न्यूज़ समय तक
ब्रेकिंग.
..प्रतापगढ़…रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने पर लेखपाल विनोद कुमार हुए सस्पेंड खबर का हुआ असर,शाम 5 बजे लेखपाल द्वारा दिव्यांग व्यक्ति की घूस लेते खबर का वीडियो किया था वायरल! दिव्यांग से वरासत दर्ज करने के नाम पर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने पर पट्टी एसडीएम ने संबंधित लेखपाल को निलंबित कर दिया, साथ ही मामले की जांच की जा रही है ।पट्टी तहसील के मौलानी निवासी दिव्यांग बृजेश कुमार ओझा का आरोप है कि क्षेत्रीय लेखपाल ने पांच माह पूर्व उससे वरासत दर्ज करने के नाम पर रूपये लेने के बाद भी बृजेश कुमार की विजय कुमार के नाम पर वरासत दर्ज कर दिया । दो माह पूर्व दिव्यांग को जानकारी होने के बाद वह लेखपाल से फ़ोन पर बात करके उसे ठीक करने के लिए कहा।इस दौरान लेखपाल सही नाम से वरासत दर्ज करने के लिए दिव्यांग से हीलाहवाली करता रहा, इस दौरान आरोपित लेखपाल गुरुवार दोपहर लगभग दो बजे दिव्यांग को बिबियाकरपुर मोड़ पर मिल गया । तथा वरासत में नाम सही दर्ज करने के लिए आरोप है कि फिर से पैसे की मांग करने लगा । इस दौरान किसी युवक ने लेखपाल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया वायरल। इसकी जानकारी जब एसडीएम पट्टी को हुई तो एसडीएम ने लेखपाल को सस्पेंड कर दिया । एसडीएम पट्टी डीपी सिंह ने बताया कि दिव्यांग के वरासत में हीलाहवाली करने पर लेखपाल विनोद कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। तथा मामले की जांच की जा रही है