न्यूज़ समय तक
उत्तर प्रदेश कानपुर
प्राचीन काल चले आ रहे ब्राह्मणों के सम्मान के विषय में देवताओं ने भी ब्राह्मणों का सम्मान किया है इसी क्रम में आज नौबस्ता क्षेत्र अंतर्गत अर्रा रोड स्थित कामदगिरि स्कूल में कानपुर के वैदिक ब्राह्मणों तथा कर्मकांडी आचार्यों का सम्मान किया गया इस अवसर पर अभय शुक्ला जी ने ब्राह्मणों को संबोधन करते हुए बताया की पूजन पाठ कैसे करें जिससे अपना हिंदू समाज कुरीतियों से दूर रहे तथा जीवन मरण के विषय में भी उन्होंने चर्चा किया पिंडदान के विषय में ब्राह्मणों को अवगत कराया गोत्र से संबंधित भी उन्होंने वक्तव्य में कहा जिनका गोत्र यदि नहीं मालूम है तो वह हम सब कश्यप ऋषि की संतान हैं और कश्यप गोत्र संकल्प के माध्यम में बोल सकते हैं उन्होंने यज्ञ मीमांसा तथा महाभारत भागवत के विषय में भी चर्चा की और सृष्टि की रचना के बारे में भी उन्होंने बताया इसी क्रम में भागवत शुक्ल ने ब्राह्मणों को अंग वस्त्र तथा रुद्राक्ष की माला मिष्ठान दक्षिणा देकर के संतुष्ट किया ब्राह्मणों ने स्वस्तिवाचन पाठ करके आशीर्वाद दिया कानपुर के प्रमुख विद्वान श्री बिहारी लाल जी के द्वितीय पुत्र देवर्षि मिश्र (नारद) शिवाकांत शास्त्री श्याम जी तिवारी आनंद दिक्षित महेश शास्त्री संजय त्रिवेदी राहुल तिवारी उपेंद्र तिवारी हिमेश अवस्थी देवेंद्र कुमार शुक्ल इंद्रजीत शुक्ल शिवम दिक्षित दुर्गेश शुक्ला शिव करण पटेल सहित कानपुर के प्रमुख विद्वान उपस्थित रहे