शुक्रवार, सितम्बर 22, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurराष्ट्रीय शिक्षाविद पुरुस्कार से सम्मानित होकर बागपत के अमन और ऋषभ ने...

राष्ट्रीय शिक्षाविद पुरुस्कार से सम्मानित होकर बागपत के अमन और ऋषभ ने किया जिले का नाम रोशन

राष्ट्रीय शिक्षाविद पुरुस्कार से सम्मानित होकर बागपत के अमन और ऋषभ ने किया जिले का नाम रोशन–

न्यूज़ समय तक

नोएडा में ग्लोबल लीडर्स कांफ्रेंस हुई आयोजित, देशभर के महान शिक्षाविदों की मौजूदगी में घोषित हुए राष्ट्रीय शिक्षाविद पुरुस्कार, जिले के दो शिक्षाविदों ने सूची में पाया स्थानबड़ौत/बागपत: नोएडा की महर्षि यूनिवर्सिटी में यूनिजिफ द्वारा ग्लोबल लीडर्स कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से अरुणाचल तक के विख्यात शिक्षाविद शामिल हुए। समारोह में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षाविद पुरुस्कार विजेताओं के नाम घोषित किए गए जिसमें ट्यौढी के शिक्षा रत्न अमन कुमार और पटौली के ऋषभ ढाका को सम्मानित किया गया। यह पुरुस्कार पूर्व राष्ट्रपति व महान शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के पौत्र डॉ सुब्रमण्यम शर्मा ने प्रदान किया। समारोह में देश के विभिन्न प्रांतों से आए शिक्षाविदों और विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की गरिमामयी मौजूदगी में यह पुरुस्कार घोषित हुए।शिक्षा रत्न अमन कुमार द्वारा उड़ान युवा मंडल के ऑनलाइन प्रोजेक्ट कॉन्टेस्ट 360 द्वारा लाखों लोगों को कौशल विकास से जोड़ने पर यह राष्ट्रीय पुरुस्कार मिला। ऋषभ ढाका ने विद्या भारती के शिक्षकों को नेशनल एजुकेशन पॉलिसी और आईटी संबंधी प्रशिक्षण प्रदान कर यह विशेष सम्मान पाया। उन्होंने यूएनआई ग्लोबल इंटेलेक्चुअल फाउंडेशन की फाउंडर रचना भीमराजका को धन्यवाद पत्र प्रस्तुत कर आभार जताया। सम्मान समारोह में सहारनपुर की शोभित यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रंजीत सिंह, नोएडा की महर्षि यूनिवर्सिटी के उपकुलपति डॉ भानुप्रताप सिंह, सहारनपुर की ग्लोकल यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर पंकज कुमार मिश्रा सहित तमाम दिग्गज मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments