शुक्रवार, फ़रवरी 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत कार्यक्रम...

राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन

न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत बालिकाओं को जनपद स्तर पर सम्मानित करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन।कानपुर देहात जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देश के क्रम में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत आज दिनांक 24.01.2025 को ईको पार्क माती में मा0 कैबिनेट मंत्री संजय कुमार निषाद मत्स्य विभाग की अध्यक्षता में यू0पी0, सीबी0एस0ई0 ,आई0सी0एस0ई0 बोर्ड की हाईस्कूल व इण्टरमीडियट की टॉपर बालिकाओं को बैडमिंटन सेट, ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम की बुक (विंग्स अॅाफ फायर), सुधामूर्ति की बुक (वाइज एण्ड अदरवाइज), प्रशस्ति पत्र, बी0बी0बी0पी0 टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया। मा0 कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग द्वारा महिला और बालिकाओं को मुख्य धारा से जोड़ने और सुरक्षित व शिक्षित करने की बात कही गयी।‘‘ जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा बेटियों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ाने की बात कही गयी। मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की शिक्षा व उन्हें आत्मनिर्भर बनाने पर जोर देते हुये कहा गया कि ‘‘इतनी खुशियां लायेंगी की समेट नहीं पाओगे, लेकिन ये तब ही होगा जब तुम बेटियों को बचाओगे‘‘। जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव द्वारा बालिकाओं को महिला कल्याण विभाग से संचालित योजनायें जैसे-मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना एवं हेल्पलाइन नम्बर जैसे-181, 1090, 112, 1098 ,1076, 1930 आदि के विषय में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम से पूर्व जिलाधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस 2025 व राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संबंधित रैली का भी शुभारम्भ हरी झंडी दिखा कर किया गया। उक्त कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उपायुक्त ग्राम विकास प्राधिकरण, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, विद्यालयों के अध्यापक, अध्यापिकायें,, जिला प्रोबेशन कार्यालय के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments