न्यूज समय तक
न्यूज़ समय तक बलरामपुर ब्यूरो चीफ अजीत पांडे की रिपोर्ट।
राष्ट्रीय पुरस्कार योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु मैन्यूफैक्चयरिंग एवं सेवा क्षेत्र की इकाईयां 10 मई तक करें ऑनलाइन आवेदन
दिनांक 29 अप्रैल, 2023बलरामपुर। उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि एम0एस0एम0ई0 राष्ट्रीय पुरस्कार योजना के अन्तर्गत मैन्यूफैक्चयरिंग एवं सेवा क्षेत्र की इकाईयों से आॅनलाइन आवेदन करने की तिथि 10 मई, 2023 निर्धारित की गयी है।
उन्होंने कहा कि जनपद बलरामपुर की ऐसी मैन्यूफैक्चरिंग एवं सेवा क्षेत्र की इकाईयां जो राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु अपना आवेदन पत्र भरना चाहते है वह इकाईयां वेबसाइट https:dashboard.msme.gov.in\na पर अपना आॅनलाइन आवेदन कर सकते है। पुरस्कार हेतु अनिवार्य पात्रता जैसे- वैध उद्यम रजिस्ट्रेशन हो तथा इकाई के पास कुछ अनिवार्य पात्रता को पूर्ण करती हो। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, बलरामपुर में सम्पर्क कर सकते है।