गंगा को स्वच्छ रखने का दिलाया गया संकल्प
श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर
फतेहपुर, राष्ट्रीय नदी दिवस के अवसर पर गंगा समग्र खागा के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम आयोजित कर नदी उत्सव दिवस के रुप में मनाया।शनिवार को नौबस्ता घाट पर गंगा आरती एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छता का संदेश देते हुए बुंदेलखंड राष्ट्रीय समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने बतायाकि 4 नवंबर 2008 को गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित कर नदी को प्रदूषण और अन्य समस्याओं से मुक्त करने के लिए उच्च अधिकार प्राप्त गंगा नदी घाटी प्राधिकरण गठित करने का फैसला लिया गया था।इस अवसर में गंगा समग्र की ओर से नदी उत्सव दिवस मनाया गया।
जिला संयोजक राम प्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि गंगा समग्र पिछले कई वर्षों से कुल 15 आयामों पर कार्य करती आ रही है । जिसमें आरती,जल निकास चिकित्सा जैविक कृषि,गंगाश्रित आयाम,शिक्षण,विधि, संचार,संपर्क,वृक्षारोपण,गंगा सहायक नदी,तालाब,घाट इत्यादि प्रमुख हैं। नदियां हमारे लिए केवल जल का स्रोत ही नहीं,बल्कि हमारी संस्कृति का एक बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।नदियां आज संकट में हैं।लोगों को नदियों के प्रति जागरूक करने के साथ ही नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से अवगत कराने,जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने की अतिशय आवश्यकता है।इस मौके पर,उपस्थित लोगों से संकल्प कराया गया कि वे गंगा नदी में न गंदगी फेंके और न ही फेंकने दें।और गंगा नदी को साफ रखने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।