बुधवार, अक्टूबर 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरराधानगर थाने में सत्येंद्र कुमार की संदिग्ध मौत के मामले को लेकर...

राधानगर थाने में सत्येंद्र कुमार की संदिग्ध मौत के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन

राधानगर थाने में सत्येंद्र कुमार की संदिग्ध मौत के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन

👉 तीन लाख की अवैध उगाही ना मिलने पर पुलिस पर लगाया थर्ड डिग्री टॉर्चर का आरोप

👉 काशी प्रांत के अध्यक्ष पवन कुमार तिवारी ने राज्यपाल को भेजा चार सूत्रीय ज्ञापन

श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो चीफ फतेहपुर

फतेहपुर। राधानगर थाने में अनुसूचित जाति के सत्येंद्र कुमार के परिजनों से तीन लाख रूपये की अवैध उगाही ना मिलने पर पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत को लेकर आम आदमी पार्टी के काशी प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार तिवारी के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन करते हुए जरिए जिलाधिकारी प्रदेश के राज्यपाल को चार सूत्रीय ज्ञापन भेजा। राज्यपाल को भेजेगा ज्ञापन में आप नेताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों से सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने वाली पुलिस भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई है। कहा कि सत्येंद्र कुमार जो अनुसूचित जाति का व्यक्ति था एमआर का कार्य किया करता था उसको गिरफ्तार करके अपनी हिरासत में रखकर उसके परिजनों से एक घंटे में तीन लाख रूपये की रिश्वत मांगी जाती है। रिश्वत की रकम ना पहुंचने पर सत्येंद्र कुमार की संदिग्ध हालात में मौत हो जाती है। भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि उत्तर प्रदेश में इस तरह की घटनाएं आम हो चुकी है और जनता का भरोसा सरकार से उठ चुका है। राज्यपाल को भेजेगा ज्ञापन में मांग करते हुए कहा गया कि सत्येंद्र की पुलिस हिरासत में हत्या करने वाले पुलिसकर्मियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजनें, सत्येंद्र के आशिक परिजनों को सरकारी नौकरी एवं पचास लाख रुपए का मुआवजा दिलाने, जिला प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अपराधीकरण की न्यायिक जांच उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति से कराने व सत्येंद्र कुमार के मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराने सहित तीन महीने में मुकदमे का निर्णय कराने की मांग की गई। ज्ञापन भेजने वालों में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री राम पटेल, नीरज पाल, श्रवण कुमार, चंद्र किशोर पटेल, राहुल कुमार, रमेश, विमल कुमार, रामनरेश, सोहन लाल सत्यार्थी, विजय कुमार गौतम, रामकरण सिंह, मोहम्मद इमरान, अतुल सिंह, मनोज, राहुल द्विवेदी, बृजभान प्रजापति, रामकिशोर विश्वकर्मा, पवन वर्मा, सुरेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments