राधानगर थाने में सत्येंद्र हत्याकांड को लेकर विभिन्न संगठनों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो चीफ फतेहपुर
फतेहपुर। भीम आर्मी के प्रयागराज मंडल अध्यक्ष उपेंद्र कुमार नेतृत्व में अंबेडकर सेना संगठन, वीरांगना झलकारी बाई संगठन, सुहेलदेव आर्मी संगठन, बीकेएस इंडिया संगठन ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन देते हुए कहा कि राधानगर थाने में एमआर सत्येंद्र की पुलिस पिटाई की वजह से हुई हत्या मामले पर जिला प्रशासन द्वारा लापरवाही बरती जा रही है जिसकी वजह से सत्येंद्र को न्याय मिल पाना नामुमकिन सा दिख रहा है। कहना रहा कि सत्येंद्र की मौत साधारण नहीं असाधारण मौत है जिसकी बिंदुवार जांच कर दोषी जनों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में मांग करते हुए कहा गया कि सफेद हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, दोषी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जल्द से जल्द जेल भेजा जाए एवं बहुजन समाज के ऊपर लगातार बढ़ते अपराधों में अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाया जाए।